संदेश

साउथ इंडस्ट्री कि इन तीन मूवी ने कमर तोड़ दी बॉलीवुड की

चित्र
 साउथ इंडस्ट्री का डंका पूरे देश में बजने को है, ट्रिपल आर, केजीएफ, पुष्पा जैसी मूवी ने साउथ इंडस्ट्री को अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है, साउथ इंडस्ट्री की इन सुपर स्टार की मेहनत का ही नतीजा है की पूरी साउथ इंडस्ट्री आज बॉलीवुड को टक्कर देने में आगे है, बॉलीवुड इंडस्ट्री में चलते नेपोटिज्म के दौर को देखकर यही कहा जा सकता है कि आने वाला वक्त बॉलीवुड इंडस्ट्री को ले डूबेगा, कहते हैं वक्त बदलने में देर नहीं लगती, कल वक्त बॉलीवुड का था आज का वक्त टॉलीवुड  का है, टॉलीवुड इंडस्ट्री की बडती फैन फॉलोइंग को देखकर बॉलीवुड एक्टर अपना आपा खो देते हैं लोगों के दिलों में शाहरुख सलमान नहीं बल्कि साउथ एक्टर ने जगह बनाई है, अक्षय कुमार अगर साल में चार-चार पांच-पांच फिल्मे बनाएंगे जिसमें अच्छी स्टोरी होगी ना ड्रामा ना एक्शन कुछ भी बनाया और रिलीज किया, भाई एक ही फिल्म बनाओ और अच्छी बनाओ आपका इंडस्ट्री में चलता है तो फिल्मों पर फिल्में ही बनाएंगे चाहे वह दर्शकों पसंद आए या ना आए,  साउथ इंडस्ट्री ने पिछले कुछ दौर में काफी ज्यादा बढ़िया हिट फिल्में दी है जिसमें टिपल आर पुष्पा, केजीएफ जैसी मूवी ...